Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, चाहे कोई भी ब्रांड हो...', GST बचत उत्सव को लेकर PM मोदी का खुला पत्र

08:38 PM Sep 22, 2025 IST | Amit Kumar
PM Modi Letter

PM Modi Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों के नाम एक पत्र जारी किया। इस पत्र में उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत की जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा कि नवरात्रि का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए, यही मेरी कामना है। उन्होंने बताया कि इस साल त्योहारों के सीजन में लोगों को एक बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। 22 सितंबर से देशभर में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो रहे हैं, जो आम आदमी से लेकर व्यापारी तक सभी के लिए फायदेमंद होंगे।

GST Savings Festival: क्या है 'जीएसटी बचत उत्सव'?

मोदी जी ने बताया कि नए जीएसटी सुधारों के तहत अब ज्यादातर चीजों पर या तो टैक्स नहीं लगेगा या फिर सिर्फ 5% का न्यूनतम टैक्स लगेगा। जैसे: रोजमर्रा की चीजें – खाना, दवा, साबुन, टूथपेस्ट आदि अब बहुत सस्ते होंगे। हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। घर बनाना, गाड़ी खरीदना, होटल में खाना खाना और घूमने जाना भी अब पहले से सस्ता होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब दुकानदार 'पहले और अब' जैसे बोर्ड लगाकर लोगों को दिखा रहे हैं कि जीएसटी सुधारों के बाद चीजें कितनी सस्ती हो गई हैं।

Advertisement
PM Modi Letter

PM Modi Letter: GST सुधार जनता के लिए आसान व्यवस्था

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले देश में कई प्रकार के टैक्स और टोल थे, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान रहते थे। लेकिन जीएसटी आने से यह व्यवस्था आसान हो गई। अब नए सुधारों के तहत टैक्स प्रणाली को और भी सरल किया गया है जिससे छोटे दुकानदार और उद्योगों को काफी राहत मिलेगी।

PM Modi Letter News: मिडिल क्लास और गरीबों को राहत

मोदी जी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, और अब देश में एक नया नियो मिडिल क्लास तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ग को और मजबूत बना रही है। 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लिया जा रहा। नए जीएसटी सुधार और टैक्स छूट को मिलाकर देश की जनता को हर साल लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।

PM Modi Letter

GST 2.0: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, चाहे वह कोई भी ब्रांड हो, यदि उसमें भारतीय मजदूर या कारीगर की मेहनत लगी है, तो वह स्वदेशी है। उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे केवल स्वदेशी सामान ही बेचें।

PM Modi Letter

समापन संदेश

अंत में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि आपके त्योहारों की रौनक बढ़े, आपके सपने पूरे हों और घर की बचत में बढ़ोतरी हो।" उन्होंने देशवासियों को एक बार फिर नवरात्रि और जीएसटी बचत उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक ग्लास पानी और फल…कुछ ऐसे रखते हैं PM Modi नवरात्रि व्रत, वर्षों से निभा रहे हैं ये नियम

 

Advertisement
Next Article