Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने अफगानिस्तान के शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला से मुलाकात की

बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।

01:51 PM Oct 08, 2020 IST | Desk Team

बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।

बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को और मजबूती देने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दी।  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान की शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मिले। उन्होंने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को और मजबूती देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराई’’ 
Advertisement

श्रीवास्तव ने दोनों नेताओं की मुलाकात से संबंधित तस्वीरें भी साझा कीं। अब्दुल्ला पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ युद्ध ग्रस्त देश में महत्वपूर्ण शांति पहल पर वार्ता की। उनकी यह यात्रा दोहा में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के बीच हुई है। 

Advertisement
Next Article