Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

विदेश दौरे से लौटे सांसदों से PM मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से की बातचीत…

06:51 AM Jun 11, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से की बातचीत…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न देशों का दौरा कर लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों से मुलाकात की। इस बैठक में विदेश नीति, वैश्विक छवि और आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। सांसदों ने अनुभव साझा किए और भारत की छवि को मजबूत करने के सुझाव दिए। प्रधानमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए उनके अनुभवों को सुना और सुझावों पर विचार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में विभिन्न देशों का दौरा कर भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की गई। इस दौरान भारत की विदेश नीति, वैश्विक छवि और आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभिन्न दलों के सांसदों ने भी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री से हुई बातचीत की जानकारी साझा की।

शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सातों डेलिगेशन को एक साथ आमंत्रित किया था और सभी के साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने हर टेबल पर जाकर अलग-अलग दलों के प्रतिनिधियों से उनके अनुभवों के बारे में जाना। शिंदे ने बताया कि चर्चा का मुख्य बिंदु यह था कि अन्य देशों के साथ भारत के रिश्ते कैसे बेहतर बनाए जा सकते हैं और विदेशों में भारत की कैसी छवि उभरकर सामने आई।

उन्होंने बताया कि अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने की जरूरत पर भी चर्चा हुई। खास बात यह रही कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एकमत होकर भारत की छवि को मजबूती देने की बात कही। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुलाकात को उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सभी डेलिगेशन सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमें जो मिशन सौंपा गया था, वह या तो पूरी तरह से सफल रहा या लगभग पूरा हो गया, जो बेहद प्रेरणादायक था।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी से उनके अनुभव पूछे और खुले वातावरण में संवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि हम लोकतंत्र में रहते हैं, जहां विपक्ष सवाल पूछेगा ही और जैसे सत्ता पक्ष जगह-जगह मोर्चे निकालता है, वैसे ही विरोधी स्वर भी स्वाभाविक हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीवंतता का प्रतीक बताया। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद अशोक कुमार मित्तल ने प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों को आमंत्रित कर उनसे दिल से बातचीत की। उन्होंने हर सदस्य से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए यह जाना कि उनका अनुभव कैसा रहा, वे क्या सीखकर लौटें और कौन-से सुझाव भविष्य की रणनीतियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

मित्तल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिए कि विदेशों में किस प्रकार भारत की बात रखी गई और रेखांकित किया कि भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भाजपा सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज हम सभी को बुलाया था, मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने हमें बधाई दी और कहा कि ऐसी यात्रा भविष्य में भी करनी चाहिए। इस दौरान विपक्ष के कई नेता भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article