पीएम मोदी ने नेता जी के बहन के निधन पर जताया शोक, ट्वीट करके जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत के तौर पर योगदान दिया।
04:40 PM Jan 08, 2021 IST | Ujjwal Jain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत के तौर पर योगदान दिया।प्रोफेसर चित्रा घोष का कल रात निधन हो गया था। वह(90) वर्ष की थी।नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई शरत चंद्र बोस की सबसे छोटी बेटी थीं।
Professor Chitra Ghosh made pioneering contributions to academics and community service. I recall my interaction with her, when we discussed many subjects including declassification of files relating to Netaji Bose. Saddened by her demise. Condolences to her family. Om Shanti. pic.twitter.com/2sflRB8mPb
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2021
Advertisement
श्री मोदी ने प्रो. घोष की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ” प्रोफेसर चित्रा घोष ने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत के रुप में योगदान किया । मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, तब हमारे बीच कई विषयों पर सघन चर्चा हुई थी, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों पर भी चर्चा हुई थी। उनके निधन से दु:ख हुआ। उनके परिवार के प्रति संवेदना, ऊं शांति।”
Advertisement
Advertisement

Join Channel