सिर्फ एक ग्लास पानी और फल...कुछ ऐसे रखते हैं PM Modi नवरात्रि व्रत, वर्षों से निभा रहे हैं ये नियम
PM Modi Navratri Vrat: आज से नवरात्रि शुरू हो चुकी है। हिंदू इस दौरान देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। लोग सच्चे मन और तन से देवी की पूजा करते हैं। क्या आप जानते हैं कि आम लोग ही नहीं, कई मशहूर हस्तियां भी देवी की पूजा बड़ी श्रद्धा से करती हैं? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नौ दिनों तक देवी की पूजा बड़ी श्रद्धा से करते हैं। इन नौ दिनों के दौरान पीएम मोदी व्रत रखते हैं।
इस दौरान वह बेहद सख्त आहार-विहार का पालन करते हैं। वह कई सालों से इस नियम का पालन करते आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि पीएम मोदी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भी इस नियम का पालन करते हैं।
PM Modi Vrat Routine: शाकाहारी हैं पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी पूरी तरह शाकाहारी हैं। वह अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हैं। पीएम की डाइट में कई राज छिपे हैं। जिसमें फिटनेस का कई राज शामिल है। तो आइए जानते हैं पीएम मोदी की फिटनेस का राज। पीएम मोदी नवात्रि के दौरान पुरे नौ दिन का व्रत पालन करते हैं। इस समय वह काफी सख्त डाइट को फॉलो करते हैं।
PM Modi News Today: विदेश में भी रखते हैं इसका ख्याल
पीएम मोदी नवरात्रि के व्रत को पिछले कई सालों से लगातार करते आ रहे हैं। इसमें ख़ास बात है कि वह इस दौरान अपने विदेश दौरे पर भी इसका विशेष तौर पर ख्याल रखते हैं। पीएम मोदी के भोजन में सिर्फ पत्ते-शाक फल-फूल और साधारण खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। वहीं नवरात्री में उनका भोजन और भी सिंपल हो जाता है।
कैसी होती है पीएम मोदी की नवरात्री डाइट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी नवरात्रि व्रत के दौरान दिन भर सिर्फ़ नींबू पानी पीते हैं। शाम को वे कुछ चुनिंदा फल भी खाते हैं। नवरात्र में व्रत करने के दौरान भी पीएम मोदी रोजाना योगा जरूर करते हैं। योगा उन्हें इस उम्र में भी काफी एक्टिव रखता है।
PM Modi Navratri Vrat: पीएम मोदी ने खुद बताया व्रत का डाइट?
पीएम मोदी ने एक बार खुद बताया था कि, 'जब भी नवरात्रि आते हैं तो मैं 9 दिन उपवास में रहता हूं. इस दौरान मैं कोई भी एक फल चुन लेता हूं, जिसे दिन में एक बार खाता हूं. जैसे, मान लीजिए मैंने पपीता खाना तय किया, तो मैं 9 दिनों तक पपीते के अलावा किसी चीज को हाथ नहीं लगाऊंगा और इसे भी सिर्फ एक बार लूंगा. ये परंपरा मेरे जीवन में 50 से 55 सालों से बनी हुई है.'
ये भी पढ़ें:‘अष्टलक्ष्मी है नॉर्थ ईस्ट के राज्य’, अरुणाचल में बोले PM Modi, नवरात्रि पर दिया 5100 करोड़ का तोहफा