W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi New Movie: मलयालम एक्टर Unni Mukundan ने PM Modi के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, प्रधानमंत्री की बायोपिक 'Maa Vande' का किया ऐलान

03:27 PM Sep 17, 2025 IST | Anjali Dahiya
pm modi new movie  मलयालम एक्टर unni mukundan ने pm modi के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा  प्रधानमंत्री की बायोपिक  maa vande  का किया ऐलान
PM Modi New Movie
Advertisement

PM Modi New Movie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, प्रोडक्शन बैनर सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने बुधवार को अपनी नई फिल्म "Maa Vande" की घोषणा की। मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे।

PM Modi New Movie

प्रधानमंत्री की बायोपिक 'मां वंदे' का किया ऐलान

उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो युद्धों से आगे बढ़कर युगों-युगों के लिए एक क्रांति बन जाती है, नाम है 'मां वंदे'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि गौरव पुनः स्थापित हो और उज्जवल भविष्य की प्रतीक्षा हो' .

'Maa Vande' में मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे. 'मां वंदे' में मोदी के बचपन से लेकर राष्ट्र के नेता के रूप में उनके उदय तक के असाधारण सफर को दर्शाया जाएगा। इतना ही नहीं, इस बायोपिक में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे जुड़ाव को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं।

'मां वंदे' का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी केके सेंथिल कुमार की होगी, जो 'बाहुबली' और 'ईगा' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। म्यूजिक रवि बसरूर का होगा, जबकि एडिटिंग श्रीकर प्रसाद करेंगे। साबू सिरिल और किंग सोलोमन प्रोडक्शन डिजाइन और एक्शन कोरियोग्राफी की देखरेख करेंगे।

PM Modi New Movie
PM Modi New Movie

Unni Mukundan ने PM Modi के लिए शेयर किया नोट

उन्नी मुकुंदन के बारे में बता दें कि वो ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने साल 2011 में Seedan से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो 'मल्लू सिंह', Vikramadithyan, 'गुरुदान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 2021 में बतौर प्रोड्यूसर Meppadiyan फिल्म के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था। 2024 में आई उनकी 'मार्को' भी खूब तहलका मचा चुकी है।

उन्नी मुकुंदन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट साझा करते हुए एक लंबा नोट साझा किया है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं क्रांति कुमार की निर्देशित और मावंडे मूवी द्वारा निर्मित आगामी फिल्म मां वंदे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का किरदार निभाऊंगा। अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के कारण, मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था। सालों बाद, अप्रैल 2023 में, मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, एक ऐसा क्षण जिसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी.'

आगे लिखते हैं, 'एक एक्टर के तौर पर, इस भूमिका में कदम रखना बेहद रोमांचक और प्रेरणादायक है. उनका राजनीतिक सफर असाधारण रहा है, लेकिन इस फिल्म में हमारा उद्देश्य एक राजनेता से आगे बढ़कर उस व्यक्ति को तलाशना है, खासकर उनकी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते को, जिन्होंने उनके चरित्र और आत्मा को आकार दिया.'

आखिरी में उन्नी लिखते हैं, 'उनसे मेरी अपनी बातचीत के दौरान, उनके दो शब्द जीवन की तमाम परीक्षाओं में मेरे साथ रहे हैं। गुजराती में उन्होंने कहा था: "झुकवानु नाहि", जिसका अर्थ है "कभी झुकना नहीं." तब से ये शब्द मेरे लिए शक्ति और संकल्प का स्रोत रहे हैं। मां वंदे दुनिया भर में, हर प्रमुख भारतीय भाषा में और दुनिया भर में रिलीज होगी। इस विशेष अवसर पर, मैं पूरे देश के साथ मिलकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं'..

PM Modi New Movie
PM Modi New Movie

Maa Vande के बारे में

इस प्रोजेक्ट का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। बाहुबली, ईगा और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पॉपुलर लेंसमैन केके सेंथिल कुमार आईएससी, सिनेमेटोग्राफी संभालेंगे। रवि बसरूर म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, जबकि एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं। ‘मां वंदे’ पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रजनीकांत, मोहनलाल, पवन कल्याण, कमल हासन और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ स्टार ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

Also Read: Jolly LLB 3 Star Cast Fees: Akshay Kumar ने वसूली 70 करोड़ की मोटी रकम, जानिए कौन है फिल्म का हाई पेड एक्टर?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×