Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मलेशिया दौरे को लेकर आया बड़ा अपडेट, आसियान समिट में नहीं जाएंगे PM मोदी, जानें क्या है वजह?

11:59 AM Oct 23, 2025 IST | Amit Kumar
PM Modi News, photo (social media)

PM Modi News: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर तक 47वां आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में एशियाई देशों के साथ-साथ अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे कई प्रमुख देशों के नेता शामिल होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में क्षेत्रीय शांति, आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

PM Modi News: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार मलेशिया नहीं जाएंगे। वे डिजिटल माध्यम से ही आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। मैंने उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं वर्चुअली शामिल होकर भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हूं।”

PM Modi Malaysia visit Update: मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम का बयान

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत की ओर से एक करीबी सहयोगी का फोन आया था, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत और मलेशिया प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में पहले से ही करीबी सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी भारत मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

Advertisement
PM Modi News, photo (social media)

PM Modi Malaysia visit: आखिर क्यों नहीं जा रहे PM मोदी?

अनवर इब्राहिम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सूचित किया है कि वह इस बार वर्चुअल रूप से सम्मेलन में शामिल होंगे, क्योंकि उस समय भारत में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा होगा।साथ ही, नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में — 6 और 11 नवंबर को — होने वाले हैं। चुनावी तैयारियों और व्यस्तताओं के चलते पीएम मोदी ने मलेशिया न जाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों में यह दूसरी बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री आसियान शिखर सम्मेलन में स्वयं उपस्थित नहीं होंगे। इससे पहले 2022 में भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने सम्मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया था।

PM Modi News, photo (social media)

आसियान शिखर सम्मेलन की थीम और उद्देश्य

मलेशिया इस बार आसियान की अध्यक्षता कर रहा है। वर्ष 2025 की अध्यक्षता की थीम ‘समावेशीपन और स्थिरता (Inclusivity and Sustainability)’ रखी गई है। इस थीम के अंतर्गत क्षेत्रीय शांति, आर्थिक लचीलापन और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन 28 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह में आसियान अध्यक्षता का हस्तांतरण मलेशिया से फिलीपींस को किया जाएगा।

PM Modi News, photo (social media)

मलेशिया की तैयारियां और वैश्विक भागीदारी

मलेशिया इस आयोजन की भव्य तैयारियां कर रहा है। कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। यह सम्मेलन न केवल दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए, बल्कि पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए आर्थिक और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मलेशिया की कोशिश है कि इस आयोजन के माध्यम से आसियान देशों के बीच सहयोग को और गहरा किया जाए तथा एक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर अमित शाह समेत कई नेताओं ने दीं बधाई, बोले- सभी के जीवन में खुशियां, सौहार्द और समृद्धि आए

Advertisement
Next Article