Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कल से आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत, PM मोदी ने इस अवसर पर लोगों से की ये खास अपील, कहा...

02:01 PM Oct 24, 2025 IST | Amit Kumar
PM Modi on Chhath Songs, photo (social media)

PM Modi on Chhath Songs: देश में 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने एक विशेष अपील भी की है। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे इस छठ पर्व से जुड़े गीत सोशल-मीडिया पर साझा करें। उन्होंने कहा है कि भेजे गए कुछ गीतों को वे स्वयं सोशल-मीडिया पर पोस्ट करेंगे।

PM Modi on Chhath Songs: छठ के गीत में बसी है श्रद्धा

बिहार सहित देश के कई राज्यों में छठ महापर्व ऊँचे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व में “छठी मइया” के लिए गाये जाने वाले श्रद्धापूर्ण गीत इसकी आध्यात्मिकता को और गहरा बनाते हैं। इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा इन गीतों को साझा करने की अपील ने इसे और भी लोगों तक पहुँचने वाला बनाया है। इसलिए उन्होंने कहा कि सोशल-मीडिया पर इन गीतों को अपने साथ साझा करें, इससे छठ की भक्ति-भावना पूरे देश में फैल सकेगी।

Advertisement
PM Modi on Chhath Songs, photo (social media)

Chhath Puja 2025: तीन दिनों में मनाया जाता है छठ महापर्व

इस वर्ष छठ पर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, और 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

PM Modi on Chhath Songs, photo (social media)

PM Modi News: बिहार दौरे का समन्वय

प्रधानमंत्री मोदी ने यह अपील उसी दिन की है जब वे बिहार के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे समस्तीपुर तथा बेगूसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव की शुरुआत करते हुए प्रचार अभियान की भी शुरुआत की है। इस पृष्ठभूमि में उनका यह संदेश समय-सापेक्ष माना जा रहा है।

Bihar News Today: भाव-विभोर माहौल में सामाजिक मेलजोल

इस वर्ष छठ महापर्व ऐसे समय पर मनाया जा रहा है, जब लोगों के बीच सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक उत्सव का महत्व और भी बढ़ गया है। जब हम मिलकर छठी मइया के गीत गाते-गाते आशा, भक्ति और सौहार्द का अनुभव करते हैं, तब पर्व का असली आनंद हमें मिलता है। प्रधानमंत्री की अपील भी इसी दिशा में है—कि सोशल-मीडिया के ज़रिए जज़्बात साझा करें, गीत साझा करें और छठ की भक्ति को पूरे देश में उजागर करें।

PM Modi on Chhath Songs, photo (social media)

पीएम मोदी की अपील को कैसे आगे बढ़ाएं?

अगर आप भी छठ पर्व में शामिल हैं, तो कुछ सरल तरीके से प्रधानमंत्री की अपील को आगे बढ़ा सकते हैं: छठी मइया के गीत रिकॉर्ड करें या पहले से मौजूद गीतों को साझा करें। वहीं सोशल-मीडिया पर हैशटैग के साथ (उदाहरण के लिए #छठगीत, #छठमहापर्व) पोस्ट करें। अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों के साथ इन गीतों को सुनें-गायें और इस सम्मानित पर्व की भक्ति को साझा करें। यदि संभव हो, तो व्रत-उपवास, घाट-घंटाघर आदि की तस्वीरें-वीडियो शेयर कर इस पर्व की विविधता दिखाएं ।

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: बिहार के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, समस्तीपुर से करेंगे शंखनाद, NDA की प्रचंड जीत का दावा

Advertisement
Next Article