'भारत को दुनिया का साथ मिला, कांग्रेस का नहीं', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर बरसे PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 29 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को भारत की सुरक्षा नीति की मजबूती का प्रमाण बताया। PM Modi ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया। इसके बाद भारत ने ठान लिया था कि इस हमले का जवाब आतंक के आकाओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह विदेश दौरे से लौटे, तुरंत सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सेना को पूरी छूट दे दी गई थी। सेना ने 6 और 7 मई की रात को कार्रवाई कर 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,PM Modi ने कहा कि भारत ने पहली बार उन ठिकानों पर हमला किया जहां पहले कभी पहुंचा नहीं जा सका था। पाकिस्तान के भीतर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की "न्यूक्लियर धमकियों" का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा और भारत ने साबित कर दिया कि अब 'परमाणु ब्लैकमेलिंग' नहीं चलेगी।
‘मेक इन इंडिया’ हथियारों का उपयोग
PM Modi ने इस सैन्य अभियान में ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। PM Modi ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं। देश में बनी मिसाइलों और उपकरणों ने साबित किया कि भारत अब पूरी तरह सक्षम है।
PM Modi का विपक्ष पर सीधा हमला
PM Modi ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी, तब देश का विपक्ष सवाल उठा रहा था। उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर ही कांग्रेस नेता सरकार पर कटाक्ष कर रहे थे और पूछ रहे थे कि '56 इंच की छाती' कहां गई। मोदी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी सेना का मनोबल गिराने वाली है।
'ऑपरेशन महादेव' का भी किया जिक्र
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ‘ऑपरेशन महादेव’ की टाइमिंग पर सवाल उठाने पर PM Modi ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे, उन्हें ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत अंजाम तक पहुंचाया गया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि अब जब कार्रवाई हो गई है तो ये लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ‘अब क्यों?’
आत्मनिर्भर भारत और रक्षा क्षेत्र में बदलाव
PM Modi ने कहा कि आज भारत की सेनाएं पहले से ज्यादा सशक्त और आधुनिक हो चुकी हैं। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति जैसी बड़ी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि पहले छोटे हथियारों तक के लिए विदेशों पर निर्भरता थी, लेकिन अब भारत खुद के हथियार बना रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर’ पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि हमारे विपक्ष के कुछ मित्र यह भी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके (POK) पर कब्जा कर लेना चाहिए था। रक्षा मंत्री ने कहा कि इसे लेकर उन्हें हैरानी होती है कि विपक्ष के सदस्य अपने मन की बात कह रहे हैं या सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।