Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज जनसभा को करेंगे संबोधित

01:28 AM May 01, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 1 मई को डीसा और हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2 मई को आनंद, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में भी सार्वजनिक सभाओं में भाषण देंगे। गौरतलब है कि गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है, सूरत में बीजेपी के मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं।

पीएम मोदी गुजरात के लोकसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत गुजरात के स्थापना दिवस के दिन 1 मई से कर रहे है। पीएम मोदी राज्य की 14 सीटों को कवर करने के लिए 1 और 2 मई को कई जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के चार, आम आदमी पार्टी का एक और निर्दलीय एक विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इससे भाजपा का मनोबल ऊंचा है। हालांकि रोजकोट सीट से भाजपा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के क्षत्रिय समाज के विरुद्ध टिप्पणी से कुछ सीटों पर तनातनी है। भाजपा ने इन सभी क्षत्रिय बाहुल्य सीटों को प्रधानमंत्री की सभा के साथ जोड़ा है, ताकि हो रहे विरोध का प्रभाव खत्म हो जाए।

भाजपा के लिए सबसे अधिक प्लस प्वॉइंट है कि जिला परिषद, तहसील, नगरपालिका और महानगर पालिका में लगभग बीजेपी की सत्ता है। भरुच और भावनगर सीट इंडी गठबंधन में आम आदमी पार्टी को मिली है।बीजेपी के लिए आणंद, राजकोट, बनासकांठा, सुरेद्रनगर, वलसाड, जामनगर सीट पर क्षत्रिय समाज की ओर से थोड़ी बहुत चुनौती मिल रही है। भाजपा न इसे ही देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी की सभाओं का रणनीति के तहत पासा फेंका है।

Advertisement
Advertisement
Next Article