PM Modi ने महाकुंभ की सफलता पर संसद में किया नमन
संसद में पीएम मोदी ने महाकुंभ की सफलता को सराहा
संसद में बजट पास होने के दूसरे चरण में आज मोदी ने दिया भाषण। भाषण देते हुए मोदी ने प्रयागराज में खत्म हुए महाकुंभ का भी जिक्र किया और साथ ही साथ उन करोड़ों लोगों को नमन किया जिन्होंने इसमें योगदान दिया था।
Chhatrapati Shivaji महाराज के इतिहास को मिटाने की कोशिश: भाई जगताप
क्या बोला मोदी ने?
मोदी ने भाषण देते वक़्त कहा कि जिस तरह का महाकुंभ आयोजित हुआ उसके लिए मैं देश के सभी लोगों को नमन करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के वक़्त दुनियाभर के लोगों ने भारत की भव्यता देखी और उसकी तारीफ़ भी की थी।
1000 साल की तैयारी अभी से कर रहा है भारत
मोदी ने यह भी बोला कि पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने लोगों को यह याद दिलाया कि कैसे भारत अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है और ठीक उसी तरह इस बार महाकुंभ ने लोगों की सोच को मज़बूत किया है।