Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी, राजनाथ, अमित शाह समेत 18वीं संसद के लिए इन सांसदों ने ली शपथ

01:14 PM Jun 24, 2024 IST | Yogita Tyagi

सोमवार को 18वीं संसद का पहला सत्र शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, नितिन गडकरी और मनसुख मंडाविया समेत कई अन्य ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, JD(U) सांसद राजीव रंजन सिंह, बीजेपी सांसद पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

PM मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई

 

Advertisement

इससे पहले, नए संसद भवन के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि नई सरकार हमेशा सभी को साथ लेकर चलने और देश की सेवा के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी। पीएम मोदी ने कहा, "आज संसदीय लोकतंत्र में गौरव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार यह शपथ समारोह हमारी नई संसद में हो रहा है। अब तक यह प्रक्रिया पुराने सदन में होती थी। इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।"

PM मोदी ने देश की जनता को दिया धन्यवाद



प्रधानमंत्री ने देश की जनता को उनके समर्थन और लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करने के लिए जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "संसद का यह गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों को पूरा करने के लिए है। यह नए जोश और उत्साह के साथ नई गति और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का अवसर है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के साथ 18वीं लोकसभा आज से शुरू हो रही है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतने भव्य और शानदार तरीके से संपन्न हुआ। 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर अपनी मुहर लगाई है। मैं आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article