For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान के बीकानेर पहुंचे PM मोदी , 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

बीकानेर में पीएम मोदी ने रखी 26,000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव

12:42 PM May 22, 2025 IST | Shivangi Shandilya

बीकानेर में पीएम मोदी ने रखी 26,000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव

राजस्थान के बीकानेर पहुंचे pm मोदी   26 000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में करणी माता मंदिर का दौरा किया और 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल हैं। उन्होंने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूत करने की बात कही।

PM Modi in Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए और देश के विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि करणी माता के आशीर्वाद से “विकसित भारत” के संकल्प को और मजबूती मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने 26,000 करोड़ रुपये की लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शामिल हैं, जैसे:

चूरू-सादुलपुर रेललाइन (58 किमी) की आधारशिला

सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)

फुलेरा-डेगाना (109 किमी)

उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)

फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)

समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)

इन सभी रूटों पर विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया.

बुनियादी ढांचे पर छह गुना अधिक खर्च

इस दौरान प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में आज बुनियादी ढांचे पर पहले की तुलना में छह गुना अधिक खर्च किया जा रहा है. रेलवे के आधुनिकीकरण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि: 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण एक साथ किया जा रहा है. वहीं 100 से अधिक ‘अमृत भारत स्टेशन’ पूरी तरह तैयार हैं. ब्रॉड गेज पटरियों पर अब मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बीते दिनों की बात हो चुकी है. इसके साथ ही वंदे भारत, अमृत भारत, और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें भारत की गति और प्रगति का प्रतीक बन रही हैं.

”22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में”, Bikaner में PM Modi ने Pakistan को ललकारा

आतंकवाद पर सख्त संदेश

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए भावुक शब्दों में कहा कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों से धर्म पूछकर उनके सिंदूर मिटा दिए. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम की उस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. 140 करोड़ भारतीयों ने मिलकर संकल्प लिया कि इन आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे.’ प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी और सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया.

पाकिस्तान पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ’22 तारीख के हमले के जवाब में, हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिन्दूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीज़ा होता है…

‘जो सिन्दूर मिटाते थे, उन्हें मिट्टी में मिलाते हैं’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो सिन्दूर मिटाते थे, उन्हें मिट्टी में मिलाते हैं. जो हिंदुस्तान का लहू निकालते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाते हैं। जो सोचते थे भारत चुप रहेंगे, आज घरों में पड़े हैं। जो अपने हथियारों पे घमंड करते थे, आज वो मालदे के ढेर में.’ दबे हुए हैं. (जो सिन्दूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में दफ़न हो गए. जिन्होंने भारत का खून बहाया, उनका हिसाब हो गया. जिनको लगता था कि भारत चुप रहेगा, वो आज अपने घरों में छुपे हुए हैं. जिन्हें अपने हथियारों पर गर्व था, वो आज इसके मलबे में दबे हुए हैं).

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×