गुरूधामों के दर्शनों के लिए करतारपुर-रास्ता खोला जाएं- जगमीत बराड़
श्री मुक्तसर साहिब में बुलाई गई प्रैस वार्ता के दौरान अपने संबोधन में पूर्व लोकसभा सदस्य जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि प्रथम पातशाह श्री गुरूनानक देव जी
लुधियाना-श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब में बुलाई गई प्रैस वार्ता के दौरान अपने संबोधन में पूर्व लोकसभा सदस्य जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि प्रथम पातशाह श्री गुरूनानक देव जी के 550वें जन्म शताब्दी को मनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 550 करोड़ रूपए रिलीज किए जाने चाहिए और उनके फलसफे को दुनिया भर में ले जाना चाहिए।
बराड़ ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान सरकार करतारपुर रास्ता खोलने के लिए सहृदय से विचार करें ताकि नानक नाम लेवा संगत पाकिस्तान स्थित गुरूधाम के दर्शन कर सकें।
इसके साथ ही बराड़ ने कहा कि सूबे के 5 मुख्य मुददों को लेकर वह 5 सितंबर से श्री मुक्तसर साहिब से दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) तक पंजाबियों को समर्पित महा यात्रा निकाल रहे है और उन्होंने समूह पंजाबियों को सियासत की पार्टीबाजी से और जात-पात से ऊपर उठकर इसमें शामिल होने की अपील की।
– सुनीलराय कामरेड