Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

काशी पहुंचे PM मोदी, वाराणसी को देंगे हजारों करोड़ की सौगात

11:28 AM Feb 23, 2024 IST | Yogita Tyagi

PM मोदी बृहस्पतिवार रात को यहां अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां वह आज कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करने के बाद मोदी संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर ‘पूजा’ एवं ‘दर्शन’ करेंगे। उसके बाद वह संत गुरु रविदास के 647 वें जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे। कल रात 10 बजे वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PM का जोरों शोरों के साथ स्वागत किया। PM मोदी पूरा 28 किमी रास्ता तय करके बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। सीधा एयरपोर्ट से जाते-जाते बरेका गेस्ट हाउस तक उनका छह जगहों पर स्वागत किया गया। दूसरी और आधी रात फुलवरिया फोरलेन पर PM मोदी गाड़ी से नीचे उतर के खड़े हो गए और CM योगी के साथ लगभग 15 मिनट तक पैदल यात्रा की उस दौरान उन्होंने CM के साथ कासी को लेकर चर्चा की। PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं इस दौरान वहां के लोगों ने अपने सांसद PM मोदी का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस तक जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

इन विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल और सांस्कृतिक विरासत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इन परियोजनाओं का लक्ष्य क्षेत्र में रोजगार के अवसरों और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। उनकी यात्रा में तीन प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें दो सार्वजनिक बैठकें शामिल हैं। एक संत रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर में रविदास जयंती समारोह में, और दूसरा करखियांव में, जहां वह 14,316 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

इसके अतिरिक्त, वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में संसद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता और संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दिन की शुरुआत BHU के स्वतंत्रता भवन में एक कार्यक्रम से होगी, जहां वह संसद खेल, संसद फोटोग्राफी, संसद ज्ञान और संसद संस्कृत सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे। वहां से, वह रविदास जयंती उत्सव के लिए सीर गोवर्धनपुर जाएंगे, जहां वह संत रविदास की 25 फुट की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे आौर 15वीं सदी के कवि-संत को समर्पित एक संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। उनका अंतिम पड़ाव करखियांव होगा, जहां वह अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। संत रविदास के जन्मस्थान पर परियोजनाओं का अलग से अनावरण किया जाएगा, अन्य सभी पूर्ण परियोजनाओं और नई पहलों की आधारशिला आधिकारिक तौर पर करखियांव में शुरू की जाएगी।

PM मोदी सांसद ज्ञान के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करने पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने यहां लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी दीर्घा का अवलोकन भी किया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अंगवस्त्र देकर वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। योगी ने उन्हें जयघोष का प्रतीक स्‍मृति चिह्न 'शंख पुष्प' भेंट दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। CM योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा, ‘आज मैं उनका उन्हीं की काशी में हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं’। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article