For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

02:40 AM Feb 23, 2024 IST | Sagar Kapoor
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी  कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

पीएम मोदी संत गुरू रविदास जन्मस्थली पर ‘पूजा' एवं ‘दर्शन' करेंगे
इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। वह करीब सवा ग्यारह बजे संत गुरू रविदास जन्मस्थली पर ‘पूजा' एवं ‘दर्शन' करेंगे। उसके बाद वह संत गुरू रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है।''

पीएम मोदी 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर दृढ़ता के साथ क्रियाशील हैं। उसी कड़ी में वह कल वाराणसी जनपद में 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। शिक्षा, सड़क, उद्योग, पर्यटन, वस्त्र और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं 'विकसित भारत' के 'विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि में अत्यंत सहायक होंगी।''

पीएम कई सड़क परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए, प्रधानमंत्री एनएच-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के चार लेन सहित कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, यूपीएसआईडीएएग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई; यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क, करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का कार्य और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×