For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घाना में PM Modi का भव्य स्वागत, 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ 21 तोपों की सलामी

12:25 AM Jul 03, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
घाना में pm modi का भव्य स्वागत   गार्ड ऑफ ऑनर  के साथ 21 तोपों की सलामी
Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा के पहले चरण में अफ्रीकी देश घाना पहुंचे। 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। राजधानी अकरा के हवाई अड्डे पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री की यह यात्रा ग्लोबल साउथ और अटलांटिक के दोनों छोर के देशों के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम है। इस विदेश दौरे के तहत पीएम मोदी घाना के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा भी करेंगे।

PM मोदी का दो दिवसीय दौरा

पीएम मोदी ने दौरे से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह 2-3 जुलाई को राष्ट्रपति महामा के निमंत्रण पर घाना की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने घाना को ग्लोबल साउथ का एक अहम साझेदार बताया जो अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास सहयोग के क्षेत्रों में भारत-घाना के रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घाना की संसद को संबोधित करना उनके लिए एक सम्मान की बात होगी।

त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे पीएम मोदी

इसके बाद 3-4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने इस द्वीपीय देश को भारत के साथ गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जनसंपर्क आधारित रिश्तों का वाहक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, 180 साल पहले भारतीय पहली बार त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे। यह दौरा हमारे सांस्कृतिक और पारिवारिक बंधनों को पुनर्जीवित करने का अवसर है। त्रिनिदाद के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स जाएंगे, जो पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला आधिकारिक दौरा होगा। उन्होंने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में भारत का एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी20 में एक करीबी सहयोगी बताया।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रपति जेवियर माइली से फिर से मिलने के इच्छुक हैं और कृषि, खनिज, ऊर्जा, पर्यटन, व्यापार, निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे। 6-7 जुलाई को प्रधानमंत्री रियो डी जनेरियो, ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, भारत एक संस्थापक सदस्य के रूप में ब्रिक्स को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख मंच मानता है। हम साथ मिलकर बहुध्रुवीय, लोकतांत्रिक और न्यायसंगत वैश्विक व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।

PM मोदी ब्रासीलिया करेंगे दौरा

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे, जो लगभग 60 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला राजकीय दौरा होगा। उन्होंने इसे ब्राजील के साथ संबंधों को गहराने और राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर विचार साझा करने का मौका बताया। यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा नामीबिया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने “एक भरोसेमंद और रणनीतिक साझेदार” बताया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×