For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में PM मोदी का भव्य स्वागत, सोफिया कुरैशी के परिवार ने की पुष्पवर्षा

PM मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात पहुंचे हैं

12:41 PM May 26, 2025 IST | IANS

PM मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात पहुंचे हैं

गुजरात में pm मोदी का भव्य स्वागत  सोफिया कुरैशी के परिवार ने की पुष्पवर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के वडोदरा में भव्य स्वागत हुआ। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पुष्पवर्षा कर सम्मान किया। मोदी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सोफिया की बहादुरी की सराहना की। उनके परिवार ने कहा कि मोदी को आमने-सामने देखना गर्व का पल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा पहुंचे। यहां उनका विशाल रोड शो निकला जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार शामिल हुआ। कुरैशी परिवार ने पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात पहुंचे हैं, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस खास मौके पर सोफिया कुरैशी के परिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आमने-सामने देखना हमारे लिए गर्व का पल है। कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और हमें उन्हें आमने-सामने देखने का मौका मिला। उन्होंने अपनी बहन सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ की। कहा कि निसंदेह इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है कि औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ने लिया। हमारी बहनों ने दुश्मन देश को बता दिया कि वे किसी मर्द से कम नहीं हैं।

साथ ही, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शाइना सुनसारा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुद एक महिला हूं और इस बात को बखूबी समझ सकती हूं कि उन्होंने आज की तारीख में महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया है। आज महिलाएं अगर हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, तो निश्चित तौर पर इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाना चाहिए। अब सोफिया कुरैशी न सिर्फ मेरी बहन है, बल्कि अब वह पूरे देश की बहन है।”

PM मोदी का गुजरात दौरा, 77,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा था। इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया। इसी दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचा। कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं। सोफिया के पिता और दादा भी सेना में थे। सोफिया कुरैशी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से शादी की। सोफिया कुरैशी 1997 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×