For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले- यह अटूट मित्रता का प्रतीक है

08:04 PM Jul 09, 2025 IST | Priya
पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान  बोले  यह अटूट मित्रता का प्रतीक है

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया की सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' प्रदान किया। यह सम्मान नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें प्रदान किया। इस मौके पर द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों ने ऊर्जा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चार समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मई 2014 में पदभार संभालने के बाद 27वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है, जो उन्हें किसी विदेशी सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।

राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने दिया सम्मान

सम्मान प्रदान करते हुए राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने कहा, "नामीबिया के संविधान द्वारा मुझे प्राप्त शक्तियों के तहत यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान करना मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने न केवल नामीबिया के साथ संबंधों को मजबूत किया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास, शांति और न्याय को भी आगे बढ़ाया है।

https://x.com/ANI/status/1942931271740690594

मोदी बोले- मेरे लिए गर्व की बात

सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। मैं यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। यह भारत और नामीबिया की अटूट मित्रता का प्रतीक है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती संघर्ष, सहयोग और आपसी विश्वास से उपजी है, न कि केवल राजनीतिक समीकरणों से। "एक सच्चे मित्र की पहचान कठिन समय में होती है। भारत और नामीबिया ने अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से एक-दूसरे का साथ दिया है।" मोदी ने कहा कि नामीबिया दुनिया के प्रमुख हीरा उत्पादक देशों में से एक है, जबकि भारत, विशेषकर गुजरात, दुनिया का सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग केंद्र है। "मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी आने वाले वर्षों में हीरों की तरह चमकेगी," उन्होंने कहा।

हाल ही में अन्य देशों से भी मिले सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को हाल ही में उनके पांच देशों के दौरे के दौरान कई अन्य शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिले हैं। ब्राज़ील ने उन्हें ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ प्रदान किया। घाना ने ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×