PM मोदी के गुजरात दौरे से पहले वडोदरा में झड़प, बाइक एक्सीडेंट के बाद आमने-सामने आए दो समूह
गुजरात के वडोदरा में बीती रात दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 4 लोग जख्मी हुए। जानकारी के मुताबिक, शहर रावपुरा इलाके में दो बाइक का एक्सीडेंट होने के बाद दो समूह आमने-सामने आ गए।
11:47 AM Apr 18, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उनके रवाना होने से पहले बीती रात वडोदरा में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 4 लोग जख्मी हुए। जानकारी के मुताबिक, शहर रावपुरा इलाके में दो बाइक का एक्सीडेंट होने के बाद दो समूह आमने-सामने आ गए।
Advertisement
आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद हुई तीखी बहस ने आक्रामक रूप ले लिया। एक समूह ने दूसरे समूह पर पथराव कर दिया। इसके अलावा 10 से अधिक वाहनों और लॉरियों में तोड़फोड़ भी की गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर स्थिति को शांत कराया।
जहांगीरपुरी हिंसा : जांच के लिए घटनास्थल पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, SC में दायर हुई याचिका
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमहर सिंह ने कहा, “रावपुरा इलाके में एक्सीडेंट के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। शहर में फिलहाल शांति है। पुलिस टीम पैट्रोलिंग कर रही है। अन्य फोर्स को भी हमने मंगाया है। लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें।”
PM मोदी का 3 दिवसीय गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस की भी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
Advertisement