For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोजगार मेले में बोले PM मोदी, 'यूपी में अपराध पर लगाम लगने से बढ़ा निवेश.......'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान एक संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगने से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है।

11:38 AM Aug 28, 2023 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान एक संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगने से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है।

रोजगार मेले में बोले pm मोदी   यूपी में अपराध पर लगाम लगने से बढ़ा निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान एक संबोधन में उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगने से उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है।
Advertisement
यूपी में अपराध कम हो गया और अब निवेश आ रहा-पीएम
आपको बता दें पीएम मोदी ने कहा कभी यूपी विकास के मामले में यूपी बहुत पीछे था और अपराध के मामले में आगे था। यूपी कभी गुडों माफियों का राज होता था। यूपी में अपराध कम हो गया और अब निवेश आ रहा है। यूपी में अब कानून का राज है।
अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है-मोदी
Advertisement
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार मेले का ये आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।युवाओं के रोजगार के संदर्भ में पीएम ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। पीएम ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी है कि देश के हर सेक्टर का विकास हो।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×