PM मोदी कांग्रेस, AAP के वादे पर बोले- मुफ्त में बिजली पाने की बजाय इससे आय अर्जित करने का समय
गुजरात में मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस (Congress )और आम आदमी पार्टी(AAP) के बादे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब समय मुफ्त में बिली पाने का नहीं बल्कि इससे आय करने का है।
05:47 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team
गुजरात में मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस (Congress )और आम आदमी पार्टी(AAP) के बादे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब समय मुफ्त में बिली पाने का नहीं बल्कि इससे आय करने का है।उत्तर गुजरात के अरवल्ली जिला स्थित मोडासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें वह कला पता है कि कैसे लोग बिजली से पैसे कमा सकते हैं।इस दौरान, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह ‘‘बांटों और शासन करो’’ के फार्मूले पर काम करती है और उसका सत्ता में बने रहने पर ही ध्यान लगा रहता है।
Advertisement
कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र में वादा किया
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं को मुफ्त बिजली देने के पार्टी के वादे से लुभा रहे हैं। पार्टी ने वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आती है दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लोगों को भी प्रति महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।केजरीवाल ने कई मौकों पर कहा है कि वह देश के एकमात्र नेता हैं जिसने ‘‘मुफ्त बिजली मुहैया कराने के जादू में महारत हासिल की है’’।विपक्षी कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र में वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आती है तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मुहैया कराएगी।
दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा
गुजरात में दो चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।मोदी ने कहा, ‘‘आप लोगों ने देखा होगा कि कैसे पूरा मोढेरा गांव (मेहसाणा जिले का) छत पर सौर ऊर्जा के जरिए बिजली पैदा कर रहे हैं। वे अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली का उपयोग करते हैं और अतिरिक्त बिजली बेच देते हैं (सरकार को)। मैं इस व्यवस्था को पूरे गुजरात में लागू करना चाहता हूं।’’
सौर पैनल लगाने से बिजली हुई किफायती
उन्होंने कहा, ‘‘इसके तहत आप सौर पैनल के जरिए अतिरिक्त बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। सिर्फ मोदी को यह कला पता है कि कैसे लोग बिजली से पैसे भी कमा सकते हैं।’’उन्होंने लोगों से कहा कि मोढेरा की एक औरत अब फ्रिज और एयर कंडीशनर खरीदने की योजना बना रही है क्योंकि छतों पर सौर पैनल लगाने से उसके लिए बिजली किफायती हो गई है।
किसानों को पुलिस गोली का शिकार होना पड़ता था
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उसने कहा कि यद्यपि उसका परिवार इस फ्रिज और एसी का उपयोग करने में सक्षम था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे इनके इस्तेमाल पर होने वाले खर्च को वहन नहीं कर सकते थे। वे अब इसे वहन कर सकते हैं क्योंकि बिजली मुफ्त है। मैं गुजरात के हर घर में यह व्यवस्था पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा हूं।’’उन्होंने अरवल्ली जिले के लोगों को याद दिलाया कि एक समय था जब कांग्रेस के राज में खेती में इस्तेमाल के लिए किफायती बिजली मांगने वालों किसानों को पुलिस गोली का शिकार होना पड़ता था।
Advertisement