Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एक भी घर नहीं, सिर्फ जेब में कुछ हजार रुपए, जानें भारत के प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी और क्या है नेटवर्थ

11:04 AM Sep 17, 2025 IST | Neha Singh
PM Modi Salary

PM Modi Salary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश विदेश के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आज पूरे देश में पीएम मोदी के फैन उनके लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। आज हम आपको भारत के प्रधानमंत्री की वेतन के बारे में बताने वाले हैं।

PM Modi Salary

पीएम मोदी की हाई सिक्योरिटी को देखकर आम लोगों को लगता है प्रधानमंत्री की सैलरी लाखों में होती होगी, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल उलट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी की सैलरी शायद किसी आम आदमी जितनी ही है। चलिए जानते हैं देश के प्रधानमंत्री के सैलरी स्ट्रकचर और 11 साल तक पीएम रहने के बाद उनकी कितनी है।

Advertisement
PM Modi Salary

PM Narendra Modi Salary

पीएम मोदी की एक दिन की सैलरी 5,333 रुपए हैं, एक सप्ताह की सैलरी 38,733 रुपए है और उनकी एक महीने की सैलरी 1,66,000 रुपए हैं। इस तरह उनकी वार्षिक आय 19,92,000 रुपए हैं। उनकी महीने की सैलरी में संसदीय भत्ता के रूप में 45,000 रुपये, व्यय भत्ता के रूप में 3,000 रुपये, दैनिक भत्ता के रूप में 2,000 रुपये और मूल वेतन के रूप में 50,000 रुपये मिलते हैं। आपको बता दें पीएम मोदी अपनी सैलरी को निजी खर्च के लिए इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि इसका बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करते हैं, जो देश में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

PM Modi Networth

2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी द्वारा दिए गए हलफनामे से उनकी कुल संपत्ति की जानकारी मिलती है। हलफनामें के अनुसार पीएम मोदी की कुल नेटवर्थ 3.02 करोड़ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल ₹52,920 नकद हैं। इसके अलावा, एसबीआई में उनकी सावधि जमा राशि और उस पर अर्जित ब्याज लगभग ₹2.85 करोड़ है। एसबीआई में उनके अतिरिक्त ₹80,304 जमा हैं। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में उनकी जमा राशि, ब्याज सहित, कुल ₹9.12 लाख है। उनके आभूषणों में, उनके पास ₹2.67 लाख मूल्य की एक सोने की अंगूठी है। इसके अलावा, अन्य संपत्तियों पर दावों और ब्याज का मूल्य ₹3.33 लाख बताया गया है।

PM Modi

PM Modi 75th Birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश विदेश के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आज पूरे देश में पीएम मोदी के फैन उनके लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। कहीं पीएम मोदी की तस्वीर की रंगोली बनाई जा रही है तो कहीं उनके जन्मदिन पर 75 किलो का लड्डू का केक बनाया जा रहा है। भाजपा के नेता अपने-अपने क्षेत्र में उनके लिए पूजा कर रहे हैं। इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री आज अपने जन्मदिन पर ‘पोषण माह’ के साथ-साथ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार जैसे अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें- जब मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आए थे छोटे नरेंद्र, PM मोदी के बर्थडे पर जानें उनके बचपन की शरारती कहानियां

Advertisement
Next Article