Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने भारत-क्रोएशिया संबंधों की मजबूती पर दिया जोर, कई मुद्दों पर चर्चा

दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई

07:27 AM Jun 19, 2025 IST | IANS

दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रोएशिया के दौरे पर प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और आईटी जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव में बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। इस दौरान राजधानी जाग्रेब में क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। दोनों देशों के संबंध को मजबूत बनाने का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “जाग्रेब में अपने मित्र प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमारी बातचीत में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिसका उद्देश्य भारत-क्रोएशिया के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाना है। उन्होंने लिखा, “हम रक्षा और सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। सेमीकंडक्टर, जहाज निर्माण, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में तालमेल भी बहुत फायदेमंद होगा।”

इससे पहले जाग्रेब स्थित फ्रांजो तुजमैन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत खुद क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने किया। पीएम मोदी ने इस आत्मीयता के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए कहा, “यह एक विशेष यात्रा है। मैं प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत किए जाने के इस विशेष भाव के लिए आभारी हूं।”

क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविच ने कहा कि यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक समय पर हो रही है और इससे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। वहीं, सड़कों पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग और स्थानीय नागरिक एकत्रित हो गए। “मोदी-मोदी”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के बीच पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिन्हें देखकर प्रधानमंत्री मुस्कराते नजर आए।

G-7 के लिए कनाडा की यात्रा का समापन, PM मोदी क्रोएशिया के लिए रवाना हुए

उल्लेखनीय है कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली ऐतिहासिक यात्रा है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।इससे पहले, भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मार्च 2019 में क्रोएशिया की राजकीय यात्रा की थी, जहां उन्हें क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ टॉमिस्लाव’ से नवाजा गया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article