For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी फरवरी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

03:29 AM Dec 03, 2024 IST | Aastha Paswan
pm मोदी फरवरी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल फरवरी में गुवाहाटी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें यह निमंत्रण दिया।

निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन

यह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को 24 और 25 फरवरी 2025 को गुवाहाटी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद हुआ है। सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सहर्ष सहमत हो गए। प्रधानमंत्री के साथ 25 मिनट लंबी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें असम में विकास संबंधी अनेक पहलों के बारे में जानकारी दी और विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी मांगा

मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला

बाद में सीएम सरमा ने एक्स को लिखा, “आज नई दिल्ली में मुझे विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। असम के लोगों की ओर से मुझे उन्हें फरवरी 2025 में असम निवेशक और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करने का भी सौभाग्य मिला, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।” इससे पहले दिन में असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के साथ बैठक की।

परियोजना के लिए चर्चा की

सीएम सरमा ने हर घर जल परियोजना के लिए आगे की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “असम माननीय प्रधानमंत्री के हर घर जल के दृष्टिकोण को सख्ती से लागू कर रहा है और हमने अब तक अपने नल जल कनेक्शन लक्ष्य का 80% से अधिक हासिल कर लिया है। जल जीवन पहल को आगे बढ़ाने और राज्य में इसकी संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए, मैंने आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @CRPaatil जी के साथ बैठक की और परियोजना के लिए आगे की रूपरेखा पर चर्चा की।” अपने पोस्ट में, सीआर पाटिल ने कहा कि चर्चा का फोकस असम के जल संसाधनों के प्रबंधन पर था। उन्होंने कहा, “असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा जी से नई दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी के अंतर्गत उथले नलकूप सिंचाई योजना का विस्तार, नई सतही लघु सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति, पुरानी सीएडी परियोजनाओं का आधुनिकीकरण और जल जीवन मिशन (जेजेएम) की प्रगति जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस चर्चा का फोकस असम के जल संसाधनों के उचित प्रबंधन और ग्रामीण विकास को नई दिशा देने पर था। सतत विकास और किसानों की बेहतरी के लिए यह संवाद असम के विकास को गति देने में मददगार साबित होगा।”

(Input From ANI)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×