PM मोदी 16 फरवरी को ‘वीरशैव महाकुंभ’ में हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ‘जंगमबाड़ी मठ’ में 16 फरवरी को होने वाले ‘वीरशैव महाकुंभ’ समारोह में शामिल हो सकते हैं।
02:28 PM Jan 14, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ‘जंगमबाड़ी मठ’ में 16 फरवरी को होने वाले ‘वीरशैव महाकुंभ’ समारोह में शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
मठ के महंत जगदगुरु डॉ चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘ज्ञानसिंहासन पीठ’ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मठ में 15 जनवरी से 21 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जाएंगे।
Advertisement
इसी दौरान श्री मोदी 16 फरवरी को यहां आएंगे तथा 19 भाषाओं में अनुवादित ‘सिद्धांतशिखमणि’ नामक पवित्र ग्रंथ का लोकार्पण एवं इससे संबंधित एक मोबाइल ऐप की शुरुआत करेंगे। गत वर्ष 26 नवंबर को नई दिल्ली में उन्होंने खुद श्री मोदी को निमंत्रण पत्र दिया था तथा उन्होंने समारोह में आने का वादा किया था।
श्री जगदगुरु बताया प्रधानमंत्री मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री वीएस यदुरप्पा और रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ समेत दक्षिणी राज्य के अनेक मंत्रियों के अलावा देश-विदेश के अनेक गणमान्य लोग के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 18 फरवरी को समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है।
समारोह के दौरान वीरशैव संप्रदाय का अधिवेश भी होगा, जिसमें विभिन्न संप्रदाय एवं धर्म से जुड़ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। आठ फरवरी को मराठी वीरशैव साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
श्री जगदगुरु ने बताया कि वीरशैव धर्म शिवभक्ति परंपरा से बंधा हुआ है तथा यह दक्षिण भारत में बहुत लोकप्रिय है। कर्नाटक, आंध, प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में इस धर्म के बड़ संख्या में उपासक हैं।

Join Channel