महिला टीचर द्वारा छात्रा से बुरी तरह मार-पिटाई , छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास
NULL
लुधियाना-जलालाबाद : फिरोजपुर के नजदीक जलालाबाद के अंतर्गत पड़ते गांव भगे के उतार स्थित सरकारी स्कूल की एक छात्रा द्वारा महिला अध्यापिका द्वारा मारपिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा में पढऩे वाली पीडि़त छात्रा ने बताया कि वह गैर हाजिर होने के कारण उसका नाम स्कूल से काट दिया गया था परंतु जुर्माना दिए जाने के बाद भी महिला टीचर ने उसको स्कूल से धक्के मारकर बाहर निकालने का प्रयास किया।
इस दौरान उसके पेट पर जोरदार टांगे मारी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। छात्रा के भाई ने भी बताया कि उसकी बहन के साथ जो कुछ भी हुआ, उससे वह दुखी है। उसकी बहन ने इस हादसे के उपरांत टे्रन के नीचे आकर आत्महत्या करने की कोशिश की परंतु सही अवसर पर पहुंच जाने के कारण उसकी बहन को बचा लिया गया। छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल दिया गया है।
उधर स्कूल के प्रबंधकों का यह भी कहना है कि ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। फिलहाल जांच जारी है।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel