टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PM मोदी शुक्रवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष के साथ करेंगे शिखर बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रुटे के साथ शिखर बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के नए तरीकों पर चर्चा करेंगे।

11:29 PM Apr 08, 2021 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रुटे के साथ शिखर बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के नए तरीकों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रुटे के साथ शिखर बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के नए तरीकों पर चर्चा करेंगे। 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। 
यह शिखर सम्मेलन संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री रुटे को मिली हाल की जीत के बाद हो रहा है। 
बयान के मुताबिक, ‘‘शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उसे मजबूत बनाने के नए तरीकों पर गौर करेंगे। वे परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।’’ 
बयान में कहा गया कि भारत और नीदरलैंड के बीच लोकतंत्र, कानून के शासन और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों के चलते सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। 
दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, स्मार्ट शहरों व शहरी यातायात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्रों सहित व्यापक सहयोग कायम है। 
भारत में नीदरलैंड तीसरा बड़ा निवेशक होने के साथ ही दोनों देश मजबूत आर्थिक भागीदारी भी साझा करते हैं। भारत में 200 से ज्यादा डच कंपनियां मौजूद हैं, वहीं नीदरलैंड में भी समान संख्या में भारतीय कंपनियां मौजूद हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article