Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने गहलोत पर कसा तंज , कहा - लाल डायरी में Congress नेता ने कांग्रेस कुशासन की कथा को विस्तार से लिखा

05:12 AM Nov 19, 2023 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान की बहुचर्चित लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है तभी तो मुख्यमंत्री का बेटा लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली है।
पीएम मोदी ने शनिवार को नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गहलोतजी यह क्या हो गया, आपका आपके बेटे पर भी जादू नहीं चल रहा है क्या। उन्होंने कहा कि इसलिए भाजपा कहती है कि गहलोतजी, कोनी मिले वोटजी। उनका बेटा भी यही कह रहा है, पापाजी कोनी मिले वोटजी।
मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी - पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के लूट का लाइंसेस है और दूसर तरफ मोदी का गारटी कार्ड हैं। आपका किस पर भरोसा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके ठोस कारण है, हवाबाजी नहीं हैं, जमीनी सच्चाई हैं। एक-एक गारंटी पूरा करने के लिए समय के प्रत्येक पल दिन रात जनता से किए वादे पूरा करने के लिए खपा दिए गए है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने पाचं साल में डगर डगर पर विश्वासघात के सिवाय और कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने यहां कुशासन सरकार दी है, यहां भ्रष्ट एवं घोटालों वाली सरकार दी हैं जहां सामान्य मानवीय की जान सुरक्षित नहीं है। बहन-बेटियो का सम्मान सुरक्षित नहीं हैं।
गहलोत ने सच्चाई स्वीकार की कि उम्मीदवारों एवं विधायकों ने कोई काम नहीं किया -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि श्री गहलोत ने एक जनसभा में एक सच्चाई स्वीकार की जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके उम्मीदवारों एवं विधायकों ने कोई काम नहीं किया है, यह उनके शब्द हैं क्योंकि यहां कुर्सी बचाने में ही जुटे रहे हैं, ऐसा हाल जिस कांग्रेस के हो, वह जनता के लिए क्या करेगी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का दिल्ली दरबार अपने सीएम की कुर्सी को लूटने और सीएम उनसे निपटने में व्यस्त रहे और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। अब चुनाव का समय आ गया है तो बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे है। दिल में खटास हैं लेकिन हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे है।
बहन- बेटियो, दलितों और वंचितो पर अत्याचार चरम पर - पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, दबंग और दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार से कम नहीं समझता और बहन- बेटियो, दलितों और वंचितो पर अत्याचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि नागौर में दलित युवाओं की कुचलकर हत्या, बेटियो से गेंगरैप हुए और हालात यह है कि साधु संत एवं पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप भी लगाया।

Advertisement
Advertisement
Next Article