PM Modi Top on World Leaders: दुनिया में दिखा पीएम मोदी का दबदबा, ट्रंप-मेलोनी को पीछे छोड़ बने सबसे लोकप्रिय नेता
PM Modi Top on World Leaders: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर के लोगों के लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिकी बिजनेश इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 के ताजा सर्वे की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सर्वे में आठवें नंबर पर हैं। इस सर्वे को 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया है। इसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल है।
कितने नंबर पर ट्रंप?

पीएम मोदी के बाद इस सूची में 59 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 फीसदी से कम रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का कद और भी बढ़ गया है, चाहे वह देश के अंदर हो या बाहर। (PM Modi Top on World Leaders) सर्वे में शामिल 75 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के तौर पर स्वीकार किया है। 7 फीसदी लोग इस पर कोई फैसला नहीं ले पाए, जबकि 18 फीसदी लोगों की राय इससे अलग थी।
दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग का नाम हैं। तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली का नाम हैं। (PM Modi Top on World Leaders) सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल ग्रान और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला शामिल हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने उनकी भूमिका को स्वीकार किया है। बता दें कि इस लिस्ट में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं। मेलोनी को 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.