For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi Top on World Leaders: दुनिया में दिखा पीएम मोदी का दबदबा, ट्रंप-मेलोनी को पीछे छोड़ बने सबसे लोकप्रिय नेता

01:43 PM Jul 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
pm modi top on world leaders  दुनिया में दिखा पीएम मोदी का दबदबा  ट्रंप मेलोनी को पीछे छोड़ बने सबसे लोकप्रिय नेता
PM Modi Top on World Leaders

PM Modi Top on World Leaders: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर के लोगों के लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिकी बिजनेश इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 के ताजा सर्वे की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सर्वे में आठवें नंबर पर हैं। इस सर्वे को 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया है। इसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल है।

कितने नंबर पर ट्रंप?

PM Modi Top on World Leaders
PM Modi Top on World Leaders

पीएम मोदी के बाद इस सूची में 59 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 फीसदी से कम रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी का कद और भी बढ़ गया है, चाहे वह देश के अंदर हो या बाहर। (PM Modi Top on World Leaders) सर्वे में शामिल 75 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के तौर पर स्वीकार किया है। 7 फीसदी लोग इस पर कोई फैसला नहीं ले पाए, जबकि 18 फीसदी लोगों की राय इससे अलग थी।

यह भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas 2025: क्या था ऑपरेशन सफेद सागर? जब भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर दुश्मनों को पिलाया था पानी

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

PM Modi Top on World Leaders
PM Modi Top on World Leaders

दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग का नाम हैं। तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली का नाम हैं। (PM Modi Top on World Leaders) सबसे कम लोकप्रिय नेताओं में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल ग्रान और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला शामिल हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है, जबकि 74 प्रतिशत लोगों ने उनकी भूमिका को स्वीकार किया है। बता दें कि इस लिस्ट में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं। मेलोनी को 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas: क्या था ऑपरेशन सफेद सागर? जब भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर दुश्मनों को पिलाया था पानी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×