राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे PM मोदी, डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) पहुंचे, यहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) से मुलाकात की है।
01:13 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पंजाब के अमृतसर में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) पहुंचे, यहां उन्होंने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) से मुलाकात की है। हिमाचल में प्रचार अभियान से पहले पीएम मोदी की ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Advertisement
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल प्रदेश पहुंचने से पहले बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात के बड़े सियारी मायने हैं, क्योंकि पंजाब चुनाव से पहले भी पीएम ने ढिल्लों से मुलाकात की थी। बाबा गुरिंदर का पंजाब ही नहीं हिमाचल में भी गहरा प्रभाव है।
हिमाचल में दो जनसभाएं करेंगे PM
आपको बता दें कि पीएम मोदी आज राज्य में पहुंचकर दो चुनावी जनसभाएं को सम्बोधित करने वाले है। हिमाचल पहुंचने से पहले पंजाब के अमृतसर में राधास्वामी सत्संग डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से पीएम मोदी की मुलाकात बेहद अहम है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है और इसके नतीजे 8 दिसंबर आएंगे।
Advertisement
हिमाचल में है राधा स्वामी सत्संग डेरे का अच्छा प्रभाव
आपको बता दें कि राधा स्वामी डेरे की स्थापना साल 1891 में बाबा जैमल जी ने की थी। पंजाब के अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास एक आध्यात्मिक केंद्र है। इसके देश और दुनिया में करोड़ों अनुयायी हैं। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों की कमी नहीं है। अकेले हिमाचल प्रदेश में इनकी संख्या पांच लाख के करीब है। राधा स्वामी सत्संग डेरे के हिमाचल के हर जिले में अनुयायी है।
Advertisement