For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी आज IATA की 81वीं बैठक में होंगे शामिल, सभा को करेंगे संबोधित

वैश्विक विमानन नेताओं के साथ PM मोदी की बैठक

07:45 AM Jun 02, 2025 IST | IANS

वैश्विक विमानन नेताओं के साथ PM मोदी की बैठक

pm मोदी आज iata की 81वीं बैठक में होंगे शामिल  सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएटीए की 81वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगे, जो 1 से 3 जून तक नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस कार्यक्रम में वैश्विक विमानन उद्योग के शीर्ष नेता और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। मोदी सभा को संबोधित करेंगे और विमानन क्षेत्र में भारत के योगदान पर चर्चा की जाएगी।

विश्वस्तरीय हवाई अवसंरचना के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे। आईएटीए की यह वार्षिक बैठक और विश्व हवाई परिवहन शिखर सम्मेलन 1 से 3 जून तक चल रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत में आईएटीए की वार्षिक बैठक पिछली बार 42 साल पहले, वर्ष 1983 में आयोजित की गई थी। इस बैठक में दुनिया भर से 1,600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें वैश्विक विमानन उद्योग के शीर्ष नेता, विभिन्न देशों के सरकारी अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भारत मंडपम में आईएटीए की बैठक को PM मोदी करेंगे संबोधित

विश्व हवाई परिवहन शिखर सम्मेलन में एयरलाइन उद्योग की अर्थव्यवस्था, हवाई कनेक्टिविटी, ऊर्जा सुरक्षा, सतत विमानन ईंधन (एसएएफ) का उत्पादन, डिकार्बोनाइजेशन के लिए वित्त पोषण, और नवाचार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के दौरान, वैश्विक विमानन क्षेत्र के प्रतिनिधि भारत के विमानन क्षेत्र में हुए व्यापक बदलावों और इसके सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान को भी नजदीक से देख सकेंगे।

एक दिन पहले, 31 मई को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में महिलाओं को संबोधित किया था। वहीं, 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और उत्तर प्रदेश में कार्यक्रमों को संबोधित किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×