For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे कई सौगात, गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे

09:21 AM Oct 26, 2023 IST | NAMITA DIXIT
pm मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे कई सौगात  गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे और तटीय राज्य गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे।
7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे तथा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का एक नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे। शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ अन्य का शिलान्यास करेंगे।
शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी।प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा।
6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित
पीएमओ ने कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' की शुरुआत करेंगे। इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा।
खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखेंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित करेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×