पीएम मोदी थालास्सेरी-माहे बाईपास की चार-लाइन का करेंगे उद्धाटन
03:36 AM Mar 09, 2024 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 77(नया एनएच -66) के थालास्सेरी-माहे बाईपास खंड की चार-लाइन का उद्घाटन करेंगे।
नितिन गडकरी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी होंगे शामिल
कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी शामिल होंगे।
इस बाईपास से यात्रियों को कन्नूर के मुझिपिलंगद से कोझिकोड जिले के अझियूर तक 18.6 किलोमीटर की दूरी केवल 14 मिनट में तय करने में मदद मिलेगी, जबकि पहले इसमें लगभग 45 मिनट लगते थे।
श्री गडकरी ने 2018 में निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और निर्माण की कुल लागत 1543 करोड़ रुपये है।
Advertisement
Advertisement