Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भोपाल में सज-धज के साथ होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन

04:01 AM Feb 12, 2025 IST | Vikas Julana

भोपाल में सज-धज के साथ होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देश और दुनिया के उद्योगपति भोपाल आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस समिट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘नमो वन वाटिका’ की आधारशिला रखी सीएम मोहन यादव ने कहा कि “आने वाले समय में हमारा हर किसान पानी के जरिए अपनी आय अर्जित करेगा। साथ ही सरकार इस बात पर काम कर रही है कि दूध उत्पादन के जरिए उसकी आय बढ़े। सरकार बेरोजगार युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों के लिए भी काम कर रही है। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हो रही है। भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। हमें गर्व है कि देश और दुनिया के उद्योगपति भोपाल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद इस समिट का उद्घाटन करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि आज गरीबों के लिए भी आयुष्मान भारत योजना के तहत एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है। हमने तय किया है कि जो भी व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के निधन के बाद उनके अंग दान करेगा, सरकार ऐसे परिवार को सम्मानित करेगी। सात करोड़ की लागत से यहां नमो उपवन की नई योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियां हटाकर मल्टी में गरीबों के लिए मकान बनाए गए हैं। यहां वृक्षारोपण के साथ-साथ एम्फीथिएटर बनाया जाएगा और पहाड़ियों में स्थित इस स्थान पर तालाब बनाया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भोपाल में लालघाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में उनके योगदान को याद किया। मध्य प्रदेश का आठवां वैश्विक निवेशक सम्मेलन 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होगा।

दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के निवेश माहौल और औद्योगिक बुनियादी ढांचे को उजागर करना है, जिसमें संभावित सहयोग के कई अवसर उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री यादव ने मंगलवार को भोपाल में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए जीआईएस के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री मोदी और गृह मंत्री श्री शाह के प्रदेश दौरे की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करने और केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह द्वारा समापन समारोह में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है। श्री मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश आएंगे, वे छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article