पीएम मोदी ने करेंगे पहले रैपिड रेल का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत ?
आज राजधानी दिल्ली के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि 20 अक्टूबर 2023 यह वह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रीजनल रेल ट्रांसिट सेवा के पहले चरण के साहिबाबाद से दुहाई खंड के रैपिडेक्स ट्रेन का उद्घाटन करने वाले।
क्या है रैपिड ट्रैन की खासियत ?
देश के पहले रैपिड रेल की शुरुआत हो चुकी है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही किया जाएगा। रैपिड रेल को बाकी ट्रेनों की तुलना में काफी खास माना जा रहा है क्योंकि इस ट्रेन में कोई ऐसी सुविधाएं हैं जो इसे मेट्रो से भी अलग बनाती है। जैसे कि आप इस ट्रेन में कार्ड के जरिए सफर कर सकते हैं और यदि आपको प्लेटफार्म पर जाना है तो आपको सिर्फ ₹20 देना होगा इसके प्लेटफॉर्म पर महिला शौचालय भी उपलब्ध होगा जिसके लिए आपको सिर्फ ₹10 ही देना होगा जहां आपको नैपकिन की सुविधा भी मिलेगी । यहां आपकी सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के जरिए की जाएगी और एक बार में 1700 लोग इसमें सफ़र कर पाएंगे साथ ही महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें भी होंगी।

Join Channel