W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, इन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित

पीएम मोदी अगले सप्ताह फरीदाबाद में यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 2,600 बिस्तरों वाले एक नए निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। लगभग 130 एकड़ जमीन पर निर्मित इस अस्पताल में पूरी तरह स्वचालित केंद्रीकृत प्रयोगशाला, रोगी वार्ड और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की व्यवस्था होगी।

06:00 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

पीएम मोदी अगले सप्ताह फरीदाबाद में यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 2,600 बिस्तरों वाले एक नए निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। लगभग 130 एकड़ जमीन पर निर्मित इस अस्पताल में पूरी तरह स्वचालित केंद्रीकृत प्रयोगशाला, रोगी वार्ड और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की व्यवस्था होगी।

फरीदाबाद में पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन  इन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित
पीएम मोदी अगले सप्ताह फरीदाबाद में यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 2,600 बिस्तरों वाले एक नए निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। लगभग 130 एकड़ जमीन पर निर्मित इस अस्पताल में पूरी तरह स्वचालित केंद्रीकृत प्रयोगशाला, रोगी वार्ड और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की व्यवस्था होगी।
Advertisement
500 बिस्तरों की होगी व्यवस्था 
‘अमृता अस्पताल’ में सात मंजिला अनुसंधान खंड है और माता अमृतानंदमयी मठ के तत्वावधान में छह वर्ष की अवधि में इसका निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री 24 अगस्त को इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुरू में 500 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। अगले पांच वर्ष के दौरान चरणबद्ध तरीके से इसके पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि 81 विशिष्टताओं वाले इस अस्पताल का संचालन पूरी तरह शुरू होने के बाद यह दिल्ली-एनसीआर और देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा।
अस्पताल के ‘रेजिडेंट मेडिकल डायरेक्टर’ डॉ. संजीव के सिंह के अनुसार, परियोजना की कल्पना पहली बार 2012 में की गई थी और प्रारंभिक योजना इसे दिल्ली में स्थापित करने की थी, लेकिन अंततः इसे फरीदाबाद में बनाने का निर्णय लिया गया।उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए जमीनी कार्य 2016 के मध्य में शुरू हुआ था, जिसमें कृषि भूमि के अधिग्रहण जैसे कई कारकों के कारण देरी हुई थी। इसके बाद कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान इसमें और देरी हुई।
Advertisement
उन्होंने बताया कि हालांकि, कोविड से हमने कुछ सबक सीखे, और कुछ डिजाइन फिर से तैयार किए। लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए कुछ प्रबंध किए गए, क्योंकि कोविड-19 छींकने या खांसने से निकलने वाली बूंदों (ड्रापलेट्स) के जरिए तेजी से फैल रहा था। इसलिए हमने ‘निगेटिव प्रेशर रूम’ तैयार किया। यह एक तरह का पृथक कक्ष है, जिसमें संदिग्ध रोगियों को दूसरे रोगियों से दूर रखा जा सकता है। यह एक नियमित पृथक कक्ष से अलग है।”
 माता अमृतानंदमयी मठ के तत्वावधान में यह दूसरा अस्पताल
अमृता अस्पताल देश में माता अमृतानंदमयी मठ के तत्वावधान में बनाया गया दूसरा अस्पताल है। पहला अस्पताल 1998 में कोच्चि में स्थापित किया गया था। दिल्ली-मथुरा रोड के पास फरीदाबाद के सेक्टर 88 में एक करोड़ वर्ग फुट भूमि पर बनाए गए इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। परिसर में एक मेडिकल कॉलेज, एक अनुसंधान ब्लॉक और आठ उत्कृष्टता केंद्र भी होंगे, जिनमें गैस्ट्रो-साइंसेज, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग, प्रत्यारोपण और जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र शामिल हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×