आयुर्वेद दिवस पर स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और नवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और नवें आयुर्वेद दिवस के मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह एक रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। पीएम मोदी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट में यह जानकारी दी। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज (मंगलवार) आयुर्वेद दिवस पर दोपहर करीब 12:30 बजे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ या शिलान्यास किया जाएगा।
Tomorrow, on Ayurveda Day at around 12:30 PM, important schemes relating to the healthcare sector would either be launched or their foundation stones will be laid. In a historic moment, Ayushman Bharat will be expanded by launching the scheme to provide healthcare to all those…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मिलेगा लाभ
एक ऐतिहासिक क्षण में आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, मैं स्वास्थ्य, फिटनेस और तंदुरुस्ती के प्रति समर्पित सभी लोगों से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करता हूं। एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने युवाओं के रोजगार के अवसरों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कई स्वास्थ्य सेवाओं का PM मोदी करेंगे उद्घाटन
उन्होंने एक्स पर लिखा, देश की युवा शक्ति के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने को हम प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक और रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अपने युवा साथियों को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी देश भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कई स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।