Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM Modi ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के लिए होंगे रवाना, जानें क्यों खास है दौरा

07:50 AM Jul 23, 2025 IST | Himanshu Negi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन और मालदीव की दो देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होगी। बता दें कि PM मोदी की 23-24 जुलाई को होने वाली ब्रिटेन यात्रा, ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के निमंत्रण पर हो रही है और यह ब्रिटेन की उनकी चौथी यात्रा होगी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi की यात्रा कई अहम मुद्दों पर हस्ताक्षर और चर्चा के लिए अहम होगी। बता दें कि इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, नवाचार, रक्षा-सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र में चर्चा संभव है। इस यात्रा से भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है। जिसमें दोनों नेता विकास की समीक्षा करने और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) सहित सहयोग के नए क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार करने का लक्ष्य रखेंगे।

मालदीव की यात्रा

ब्रिटेन की यात्रा के बाद PM Modi मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्जू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई तक मालदीव की यात्रा पर रहेंगे। बता दें कि यह PM मोदी की इस द्वीपीय राष्ट्र की तीसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज़्जू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक साथ कार्य की समीक्षा करेंगे।

PM Modi होंगे मुख्य अतिथी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उनकी यात्रा पड़ोसी पहले नीति और विजन महासागर के तहत अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

ALSO READ: भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी

Advertisement
Advertisement
Next Article