For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नागपुर दौरे पर PM मोदी, आरएसएस और दीक्षाभूमि के कार्यक्रमों में लेंगे भाग

पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस कार्यालय और दीक्षाभूमि के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

06:21 AM Mar 28, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस कार्यालय और दीक्षाभूमि के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नागपुर दौरे पर pm मोदी  आरएसएस और दीक्षाभूमि के कार्यक्रमों में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वह हिंदू नववर्ष और गुड़ी पाड़वा के अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा खास तौर पर आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहा है। प्रधानमंत्री पहले रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में जाएंगे, जहां वह संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी के स्वागत के बाद डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधियों पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद वह संघ के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी पद पर रहते हुए संघ कार्यालय गए थे। पीएम मोदी इस पद पर आने के बाद पहली बार संघ कार्यालय पहुंचेंगे। पीएम मोदी और मोहन भागवत के साथ एक मंच पर रहने का यह अवसर संघ और भारतीय राजनीति दोनों के लिए ऐतिहासिक होगा। इससे पहले दोनों नेता अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक साथ थे। हेडगेवार स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि की तरफ रवाना होंगे। दीक्षाभूमि वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां बाबा साहेब अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। प्रधानमंत्री मोदी की दीक्षाभूमि यात्रा का भी विशेष महत्व है। इससे पहले भी वह इस स्थल पर आ चुके हैं, और इस बार वह यहां ध्यान लगाने के लिए समय निकाल सकते हैं।

दीक्षाभूमि के सदस्य विलास गजघाटे ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान वह स्तूप में प्रवेश करेंगे, जहां वह बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे और महात्मा बुद्ध की मूर्ति के सामने दीप जलाएंगे। पिछले साल भी उन्होंने दीक्षाभूमि में ध्यान लगाया था, और इस बार भी उनकी ध्यान लगाने की योजना है। यह विशेष अवसर इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो दीक्षाभूमि में दूसरी बार आएंगे। इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने दीक्षाभूमि का दो बार दौरा नहीं किया है। इसके बाद पीएम मोदी माधव नेत्रालय के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरि, गोविंद गिरि महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे।

इस अस्पताल में 250 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे। अंत में प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नागपुर स्थित सोलर ग्रुप के संयंत्र जाएंगे। वहां वह लगभग आधे घंटे रहेंगे। कंपनी भारतीय सेना के लिए मल्टी-मॉडल ग्रेनेड्स और अन्य गोला बारूद का निर्माण करती है। वहां से वापस आने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×