For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में PM मोदी 23 फरवरी को करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार मिलेगा कैंसर अस्पताल

06:36 AM Feb 14, 2025 IST | IANS

बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार मिलेगा कैंसर अस्पताल

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में pm मोदी 23 फरवरी को करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर बदल रही है, इस क्षेत्र के निवासियों को आगामी दिनों में एक और सौगात मिलने वाली है और वह है कैंसर अस्पताल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस अस्पताल का भूमिपूजन करने वाले हैं। देश और दुनिया में बुंदेलखंड को पिछड़े, सूखाग्रस्त, गरीब तथा समस्या ग्रस्त इलाके के तौर पर जाना जाता रहा है, मगर अब यहां के हालात बदल रहे हैं। सूखा की समस्या से निजात दिलाने के लिए जहां 55 हजार करोड़ की केन-बेतवा नदी जोड़ो योजना को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भूमिपूजन किया। यह परियोजना इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली है। अब प्रधानमंत्री मोदी का 23 फरवरी को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में आगमन प्रस्तावित है।

पीएम मोदी ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन एवं छठे सामूहिक 251 कन्या विवाह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस क्षेत्र के लिए यह अस्पताल बड़ी उपलब्धि होगा क्योंकि यहां के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और उन्हें इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना होता है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को आ रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 26 फरवरी को आना प्रस्तावित है। इन आयोजनों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों के साथ सुरक्षात्मक एवं प्रोटोकॉल संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की।

मुख्य सचिव जैन ने मंच निर्माण, मंच मजबूती के लिए आयोजकों के साथ समन्वय करते हुए सुचारू रूप से व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। साथ ही मार्गों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा, लोगों के लिए टॉयलेट्स, पानी की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, दूरसंचार, कार्यस्थल पर विद्युत आपूर्ति आदि की सुचारू व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात-सात जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड बनता है। यहां के अधिकांश जिलों में पानी की समस्या है और केन-बेतवा लिंक परियोजना यहां की तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। वहीं स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कैंसर अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×