Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी 25 सितंबर को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल , जंबूरी मैदान में होगा कार्यकर्ता महाकुंभ

12:47 AM Sep 25, 2023 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दे कि आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल
बीजेपी प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे और जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।महाकुंभ में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री मोदी का मातृशक्ति अभिनंदन करेगी। वही, कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे भोपाल से रवाना होंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह 10.55 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से 11.20 बजे जंबूरी मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भेल क्षेत्र में स्थित जम्बूरी मैदान पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार को हो रहे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जम्बूरी हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के बाद बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भोपाल और मध्यप्रदेश तैयार है।
मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद वी.डी. शर्मा, जन-प्रतिनिधि एवं भोपाल कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article