For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी आज आएंगे बिहार , 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

02:17 AM Nov 13, 2024 IST | Aastha Paswan
pm मोदी आज आएंगे बिहार   12 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

Bihar: प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए वह यहां 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे।

आज आएंगे बिहार PM मोदी

क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दरभंगा में 1260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बिहार और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करेगा।

12,100 करोड़ रुपये की परियोजना

पीएम मोदी एनएच-327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। यह कॉरिडोर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। वह एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि वह बंधुगंज में एनएच-110 पर एक बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्के कंधों वाली दो लेन की सड़क का निर्माण, एनएच-131ए का बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से मनिहारी सेक्शन, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई सेक्शन आदि शामिल हैं। और एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की लिंक रोड।

सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला

पीएम मोदी 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। वह 1520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन जो दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ को कम करेगी, रेलवे लाइन परियोजनाओं का दोहरीकरण जो बेहतर क्षेत्रीय संपर्क की सुविधा प्रदान करेगी, आदि शामिल हैं।

ट्रेन सेवाओं को भी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस खंड में मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरूआत से आस-पास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच की सुविधा होगी। वे देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध होंगी। इससे जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वीकृति को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा पर होने वाले कुल खर्च में कमी आएगी।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×