For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान और MP का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देंगे इतने करोड़ रुपयों के परियोजनाओं की सौगात

08:26 AM Oct 05, 2023 IST | Nikita MIshra
राजस्थान और mp का दौरा करेंगे पीएम मोदी  देंगे इतने करोड़ रुपयों के परियोजनाओं की सौगात

राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों ही राज्य में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस साथ ही अन्य कई दलों की पार्टियां जी तोड़ कोशिशों में लगी हुई है। इस बार राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव के लिए बीजेपी कुछ ज्यादा ही सीरियस है। जी हां राजस्थान में खुद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में करीबन 10 से ज्यादा बार दौरा कर चुके हैं। वे राजस्थान चुनाव और मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कड़ी तैयारी में जुट गए और यही कारण है कि वह दोनों राज्यों में चुनावी दौरा कर रहे हैं। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अक्टूबर 2023 यानि की शुक्रवार के दिन राजस्थान पहुंचेंगे जहां पर वह कई विभागों के करीब 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। आपको बता दे कि वह सुबह लगभग 11:15 पर राजस्थान की जोधपुर में सड़क रेल विमान स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की लगभग 5 करोड रुपए वाली लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखने वाले हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश की ओर जाएंगे।

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश प्रस्थान करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे। जहां वह सड़क रेल गैस पाइपलाइन आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों में करीबन 12,600 करोड रुपए से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री जोधपुर में एयरपोर्ट और एम्स के आधारशिला रखेंगे साथ ही आपको बता दे की मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंच कर वो विकासकारी योजनाओं की शिलान्यास तो रखेंगे ही लेकिन उनके स्वागत लिए कई खास कार्यक्रम भी वहां रखे गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कहा गया है कि व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मंडला जबलपुर और डिंडोरी जिलों में करीबन 2,350 करोड रुपए से अधिक की कई जल मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री सिवनी जिले में 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की जल जीवन मिशन परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×