Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

PM मोदी 12 अक्टूबर को जाएंगे उत्तराखंड के दौरे पर , आदि कैलाश के साथ ही पार्वती ताल के करेंगे दर्शन

11:17 PM Oct 11, 2023 IST | Shera Rajput

उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख मार्ग का लोकार्पण करेंगे। आपको बता दे कि इस दौरान वह प्रदेश को 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे का अंतिम कार्यक्रम पहुंच गया है। पीएम मोदी सुबह पहले बरेली एयरपोर्ट से चीन सीमा से सटे ज्योलिंकोंग पहुंचेंगे और ऐतिहासिक आदि कैलाश के साथ ही पार्वती ताल के दर्शन करेंगे।
वही बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ज्योलिंकोंग हेलीकाप्टर से सीधे चीन सीमा से सटे अंतिम पड़व गुंजी पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों, सेना के जवानों से मिलेंगे। यहां वह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी यहां स्थानीय कला और प्रदर्शनियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लेंगे। यहां पीएम मोदी का स्वागत स्थानीय लोक परंपरा के अनुसार किया जाएगा। गुंजी से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर अल्मोड के सुखियाताल पहुंचेगा। यहां से प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन करेंगे।
इसके बाद पीएम सीधे पिथौरागढ़ के वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे और पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वही इसके साथ सीएम स्थानीय उत्पादों एवं सांस्कृतिक लोक कला की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएम के साथ ही कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायकों ने पिथौरागढ़ में डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी और मुख्य सचिव ने जागेश्वर के साथ ही ज्योलिनकोंग और गुंजी का भी जायजा लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article