W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi-Zelenskyy Talk: पुतिन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बातचीत

11:20 PM Aug 30, 2025 IST | Shera Rajput
pm modi zelenskyy talk  पुतिन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बातचीत
PM Modi-Zelenskyy Talk

PM Modi-Zelenskyy Talk: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शनिवार को फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई। पीएम मोदी ने इस वार्ता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की का आभार व्यक्त किया।

PM Modi-Zelenskyy Talk: संघर्ष और शांति बहाली पर जोर

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलुओं और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोहराया कि भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चर्चा

इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन से भी बातचीत की। जयशंकर ने 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि दोनों के बीच हुई चर्चा का मुख्य विषय यूक्रेन संघर्ष और उसके प्रभाव रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि भारत ने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है।

PM Modi-Zelenskyy Talk: पहले भी हो चुकी है बातचीत

इससे पहले 11 अगस्त को भी पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फोन पर वार्ता हुई थी। उस समय भी प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया था और भारत की दृढ़ एवं सतत स्थिति को स्पष्ट किया था।

भारत-यूक्रेन संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता

पीएम मोदी ने यह भी आश्वस्त किया था कि भारत इस दिशा में हर संभव योगदान देगा और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

PM Modi-Zelenskyy Talk: राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद

इस वार्ता के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत लंबी और सार्थक रही, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और कूटनीतिक स्थिति सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जेलेंस्की ने भारत की ओर से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Japan China Visit: भारत-अमेरिका तनाव के बीच PM मोदी की अहम यात्रा, व्यापार और निवेश पर रहेगा ज़ोर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×