Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप DIGANTARA के सफल मिशन की सरहाना की

अंतरिक्ष उद्योग में दिगंतरा की सफलता पर PM मोदी की शुभकामनाएं

04:02 AM Jan 18, 2025 IST | Himanshu Negi

अंतरिक्ष उद्योग में दिगंतरा की सफलता पर PM मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन एससीओटी ( SCOT) की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतारा की प्रशंसा की है, जो देश के बढ़ते अंतरिक्ष उद्योग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता को बढ़ाने में मिशन के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपनी बधाई दी। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिशन एससीओटी की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप दिगंतरा  को बधाई। यह अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में बढ़ते भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का एक महत्वपूर्ण योगदान है।

अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप दिगंतरा ने व्यक्त किया आभार
स्टार्टअप दिगंतरा ने कहा कि हम भारत के निजी अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र को साहसिक दृष्टि और दृढ़ समर्थन के साथ आगे बढ़ाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। मिशन एससीओटी हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को मजबूत करता है और भारत को अंतरिक्ष डोमेन जागरूकता में अग्रणी बनाता है। हमें अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने और देश की रणनीतिक प्राथमिकताओं में योगदान देने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है।

क्या है मिशन SCOT ?

मिशन SCOT ने अपने ग्राउंड स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक संचार स्थापित किया है, जिसमें सोलर पैनल एरे तैनात, सकारात्मक पावर लेवल और स्थिर संचालन है। मिशन का अगला चरण उपग्रह को चालू करने पर केंद्रित होगा, जिसे लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सटीक ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग और इमेजिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टार्टअप के अनुसार, दिगंतारा की टीम अब SCOT को उसके मुख्य मिशन के लिए तैयार कर रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह आने वाले हफ्तों में ठीक-ठाक और मिशन के लिए तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Next Article