Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लक्ष्यद्वीप में दिखा PM मोदी का अनोखा अंदाज, तस्वीरें Social Media पर वायरल , लोगों से की खास अपील

01:48 AM Jan 05, 2024 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने लक्षद्वीप दौरे को लेकर अपना अनुभव साझा किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप द्वीप समूह की अपनी यात्रा के दौरान समुद्र के नीचे के जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ उठाया।


साथ ही पीएम मोदी ने समुद्र के नीचे का जीवन पता लगाने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं। बता दे कि तस्वीरों में पीएम मोदी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

कोरल रीफ और मछलियों की तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने घूमने-फिरने वालों को सलाह दी कि वे लक्षद्वीप का दौरा कर एडवेंचरस ट्रिप के आनंद को दोगुना कर सकते हैं।

लक्षद्वीप की तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। अपने प्रवास के दौरान मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया - यह कितना उत्साहवर्धक अनुभव था।

पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर सुबह की सैर और समुद्र तट के किनारे कुर्सी पर बैठे फुर्सत के कुछ क्षणों की तस्वीरें भी साझा कीं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप में 1,156 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसके बाद उन्होंने विभिन्न जगहों की सैर किया। लक्षद्वीप में बेहतरीन अनुभवों को बताने के साथ ही वहां के लोगों के आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisement
Next Article