PM Modi का बिहार दौरा, बिहार की जनता को दी करोड़ो की सौगात
PM Modi आज बिहार और बंगाल के दौरे पर है। बिहार के मोतीहारी पहुंचते ही PM मोदी ने भव्य रोड शो किया, इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार औऱ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। मोतीहारी पहुंचते ही मंच से बिहार की जनता को 7 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी और बिहार में विकास और रेल नेटवर्क को बढ़ाने के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही आवास योजना के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की धनराशी जारी की।
बिहार की जनता को करोड़ों की सौगात
PM Modi का बिहार दौरा बिहार के विकास के लिए सबसे अहम है। बिहार में आज स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन, वंदे भारत रखरखाव पर निवेश, रेल परियोजनाओं की आधारशिला, NH-319 के परारिया-मोहनिया खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना का शुभारंभ, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया और पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन, नई मत्स्य पालन संरचना का शुभारंभ, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखी गई।
रैली में गरजे PM Modi
मोतीहारी से जनता को संबोधित करते समय PM मोदी ने विपक्ष, नकस्लवाद और एक बार फिर NDA सरकार का नारा दिया है। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि भारत से जल्द ही नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बिहार की धरती से ही ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया गया था। इस दौरान पूरी दुनिया ने भारत और भारतीय सेना का दमखम देखा था। PM मोदी ने बताया कि बिहार को आज दी गई सौगात से बिहार का तेजी से विकास होगा और राज्य की जनता को संकल्प देते हुए कहा कि बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार NDA की सरकार।
CM नीतीश कुमार का बयान
बिहार में CM नीतीश कुमार ने PM मोदी का स्वागत किया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए कई क्षेत्रों में कार्य किया गया और बिहार सरकार ने जनता को 10 सरकारी नौकरी और 29 लाख लोगों को रोजगार दिया है। सात ही पांच वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य को भी पूरा किया है।
ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: ‘पहले लालटेन का दौर था अब रोशनी का..’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला