Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा, तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

12:07 AM Aug 11, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार भारत के विकास में बेंगलुरु के योगदान को बहुत महत्व देती है और हम इस महान शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज उद्घाटन की गई बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभान्वित करेगी। इससे प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम होगी।

पीएम ने मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और तीसरे चरण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता उन्नत तकनीक और 'मेक इन इंडिया' पहल की ताकत पर आधारित थी, जिसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में 'मेक इन इंडिया' की ताकत है। इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है। मैं इसके लिए सभी का अभिनंदन करता हूं।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेनाओं की सफलता, सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता को दुनिया ने देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं, जो 'न्यू इंडिया' के राइज का सिंबल बन चुका है। एक ऐसा शहर, जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है। एक ऐसा शहर, जिसने ग्लोबल आईटी मैप पर भारत का परचम लहराया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article